कुछ मिलने, कुछ होने की कामना का अंत कर
वासना का कर विसर्जन
सुन पा रही हूँ प्रकृति के कण-कण का संगीत
सूखे पत्तो की मीठी राग
फूलो की पंखुड़ियों का थरथराना
वर्षा की बूँदों की झनकार
अंतस के गीत
इस तरह
वाक्यों और शब्दों के बंधनों से मुक्त
अक्षर बन जाती हूँ मैं
और पहुंच जाती
उस विराट उर्जा के पास
घुल जाती हूँ सृष्टि के प्रत्येक परमाणु में
यही मेरी नियति, प्रारब्ध और आध्यात्म है।
वासना का कर विसर्जन
सुन पा रही हूँ प्रकृति के कण-कण का संगीत
सूखे पत्तो की मीठी राग
फूलो की पंखुड़ियों का थरथराना
वर्षा की बूँदों की झनकार
अंतस के गीत
इस तरह
वाक्यों और शब्दों के बंधनों से मुक्त
अक्षर बन जाती हूँ मैं
और पहुंच जाती
उस विराट उर्जा के पास
घुल जाती हूँ सृष्टि के प्रत्येक परमाणु में
यही मेरी नियति, प्रारब्ध और आध्यात्म है।
प्रकृ्ति के समीप ही शांति मिलती है बहुत अच्छी रचना1
ReplyDeleteबहुत सुन्दर वर्णन किया।
ReplyDeleteकामनाओं से मुक्ति ही पहला कदम है उस विराट शक्ति के अस्तित्व को महसूस करने का सृष्टि के कण कण में...बहुत ही प्रभावी और गहन अभिव्यक्ति...
ReplyDeleteशब्दातीत को शब्द मे ढाला है
ReplyDeleteभावातीत को भावो मे ढाला है
अतीव सुन्दर, बधाई