Friday, September 7, 2012

मेघ अब दूत नही












उस भीगी रात मे
बादल से मैने कहा
इस बार मेरा एक काम कर दे
प्यार की महफिल मे
मेरा भी नाम कर दे
मेरा  भी एक पैगाम पहुंचा दे
इस भीगी रात मे  उन्हे मेरे पास बुला दे
कुछ देर उलझन मे ठहरा बादल
फिर ठुमक कर बोला,
ना वो यक्ष है ना तुम यक्षिणी
तुम्हारा पैगाम तुम्हारे प्रिय तक
क्यो पहुचाऊँ
उनको तुमसे क्यो मिलवाऊँ
तुम लोगो ने इन हवाओ मे जहर घोला
मै कभी पानी का था आज धुयें  का गोला
अब मै ना किसी का सन्देश ले जाऊंगा
ना किसी  यक्षिणी का डाकिया कहलाऊंगा