Tuesday, May 17, 2011

मेरा मन देखे एक सपना


बहती रूकती इस जिन्दगी में कभी हरियाली होती है तो कभी पतझड़ आता है लेकिन जिन्दगी कभी रूकती नहीं. बहती जा रही इस जिन्दगी में कभी प्यार के दीप जलते है तो कभी अँधेरा छा जाता है शायद ऐसे ही अर्थ पता है जीवन हमारे अन्दर कभी- कभी एक तड़प का एहसास होता है कि कोई ऐसा हो जो बिना कहे हमारी कही को समझ ले.इसी खोज में पूरा जीवन बीत जाता है.किसी ने मुझ  से कहा था  जिन्दगी के  सारे माने  हमारे भीतर है जो जितना इसे पकड़ लेता है उतना ही जीवन का अर्थ समझ जाता है.नहीं तो हमेशा वो एक छटपटाहट  के साथ जीता रहता है.















मेरा मन देखे एक सपना 
दुनिया की भीड़ में कोई हो अपना 

मेरी धडकनों में सांसे हो उसकी 
मेरे सपने हो आँखे हो उसकी 

मेरी खामोशियों    पर बाते हो उसकी 
एहसासों पर प्यार की सौगातें  हो उसकी 

मेरी थिरकन हो पर ताल हो उसकी 
मेरी राग हो पर धुन हो उसकी 

मेरा मन बस देखे यही सपना 
दुनिया की इस भीड़ में कोई हो अपना 


Saturday, May 7, 2011

गर्मी की कड़ी धूप में पुरवाई सा माँ लगता था तेरा प्यार









गर्मी की कड़ी धूप  में
पुरवाई सा
माँ लगता था
तेरा प्यार
तेरी यादो से भरा
मेरा मन उल्लासित
होता बारम्बार
माँ ऐसा  था
तेरा प्यार
आज नहीं तू
मेरे पास
पर सपनो में
आके बंधाती आस
जब भी आँखे
मुंदती है
तस्वीर तेरी ही
दिखती है
अब कौन करेगा
माँ तेरे जैसा प्यार

Wednesday, May 4, 2011

जीवन क्या है ? एक बहुत पुराना प्रश्न है

जीवन क्या है ? एक बहुत पुराना प्रश्न है . जितना पुराना .जितना बड़ा .जितना  गूढ़ प्रश्न उतने ही पुराने उतने ही गूढ़  जवाब. आखिर जिन्दगी का अस्तित्व क्या है ? इसका अर्थ क्या है ? कितने बार कितने तरह से जिन्दगी को ले कर प्रश्न पूछा गया है . लेकिन आज तक इसका पुख्ता जवाब नहीं मिला है . हम कंहा जान सके है कि जीवन का क्या अर्थ क्या है ? मेरे लिए तो जीवन विश्वास है, प्यार है, श्रद्धा  है. एक वैज्ञानिक के लिए संसार कि उथल- पुथल के बाद  की रचना ही जीवन है. लेकिन सवाल ये उठता है कि ये उथल- पुथल हुई तो किसने की उसके बाद जीवन शुरू कैसे हुआ. ईश्वर ने किया एक जवाब ये हो सकता है.अलग- अलग धर्म वाले इसे मानते भी है. या ईश्वर जैसी किसी शक्ति को. हम सब जन्म लेते है जीवन जीते है फिर मर जाते है कभी- कभी लगता है क्या इसके बीच  में कही कुछ है. मेरा ये सवाल आप के भी मन में आता होगा. मुझे इन सबका जवाब शायद कुछ हद तक अध्यात्म में मिलता है असल में अध्यात्म मेरे लिए कोई धर्म या धार्मिक विचार नहीं है. अध्यात्म मेरे अन्दर विश्वास भरता है मुझे मानसिक मजबूती देता है. और  शायद मुझे समझदार बनाता है मुझे अपने और लोगो को समझने की समझ देता है. प्यार करना सिखाता है निस्वार्थ भाव से . सच कहू तो में अघ्यात्म से जुड़ के ही जरूरतमंद लोगो की दिल की समझ सकने का प्रयास करती  हूँ शायद. हो सकता है आप सब को मेरी बाते मूर्खतापूर्ण लगे या अप्रमाणिक लेकिन सच बताइए जब आप अपने सबसे मुशकिल समय में होते है तब आप को आध्यात्म ही संतुलित नहीं करता हमें अपनी तकलीफ को सहने की शक्ति इसी से मिलती है. मेरे गुरूजी से मै हमेशा पूछती थी कि हम सब इस संसार में क्यों आए है सिर्फ खाने कमाने तो उनका जवाब था हम दुनिया में इसलिए आए है कि ठीक से अपना काम  करते हुए दुसरो की अधिक से अधिक मदद करे. शायद सत्य, इश्वर अध्यात्म या अच्छा वही है जो किसी को सुख पहुचाये में समझती हूँ यही शक्ति है यही भक्ति है यही जीवन है.मेरे लिए  संसार ,अध्यात्म, भगवान का मतलब  दुसरो के होठो को मुस्कान से भर देना है यही सुख है यही जीवन है इसके बिना जीवन, जीवन नहीं है.