क्या कभी ना अपना सकुगी
 में वो तो मेरे अपने थे अपना मानू  किसको में
 हे  पमेश्वर मुझसे क्या  कोई भूल 
 केसे पाउगीमें उनको
 ये भूल तो शूल हुई 
उन्होंने मुझसे मुख मोड़ा 
मुझे निर्धन कर 
बिनउनके के जीवन केसा 
अब जीवन  विष का हाला 
 रिश्तो को जो ना समझे
 उसको केसे समझाऊ 
उनके बिना अब जीवन केसा
 केसे इसको निभाऊ
 बीच मझधार में नय्या
 मेरी केसे पार में पाऊ
 ना मुझे जीना है जीवन से प्यार 
मेरे  जीवन स्पंदन बंद  कर दो इसी समय तुम आज
 घनघोर निरशा की   बेला में इसी समय तुम आओ
 हे परम पिता मुझे भी अपने साथ भी ले जाओ  

 
 
 
ऐसी घनघोर निराशा ? ये स्थायी भाव ना बने किसी के जीवन में ऐसा मेरी इश्वर से विनती है , मेरी कविता की दो पंक्तियाँ पढो और निकल आओ इस भाव से .
ReplyDeleteहो कितना भी गहरा नैराश्य भाव , जिजीविषा बिखर ना पाए
स्फुलिंग, इस विद्रूप जड़ता का , कही और प्रखर ना हो जाये
यू करो मन का दीप प्रज्ज्लावित , निर्मम तम , क्लांत ना कर पाए
आशा के तुम दीप जलाओ , दीखे प्रदीप , मन अशांत ना कर पाए
आपकी हर रचना जिन्दगी के करीब लगती है बहुत ही खुबसूरत रचना....
ReplyDeleteना मुझे जीना है जीवन से प्यार
ReplyDeleteमेरे जीवन स्पंदन बंद कर दो इसी समय तुम आज
घनघोर निरशा की बेला में इसी समय तुम आओ
हे परम पिता मुझे भी अपने साथ भी ले जाओ
बहुत ही गंभीर और मर्मस्पर्शी कविता है।
सादर
उन्होंने मुझसे मुख मोड़ा
ReplyDeleteमुझे निर्धन कर डाला
बिनउनके के जीवन केसा
अब जीवन विष का हाला ......मर्मस्पर्शी खुबसूरत रचना....
बेहद मार्मिक अभिव्यक्ति. आभार.
ReplyDeleteसादर,
डोरोथी.
बहुत निराशावादी भाव हैं रचना के ..भावपूर्ण रचना
ReplyDelete