Sunday, March 27, 2011

the success mantra

जीवन मैं सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कटिन परिश्रम करता है .किन्तु इसके लिए कोई समय का तो कोई  उचित मार्गदर्शन के आभाव का रोना रोता है जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निम्न सुझाव की मदद ले सकते है 
. १ प्राथमिकता तय करे 
 २ लक्ष्य  को लिखे जो आप पहले प्राप्त करना चाहते है , उनको श्रेणीबद्ध  करे .
३कार्य योजना को लिखे लिखित लछ्य के साथ इसको प्राप्त करने के लिए अपनाये जाने वाले कायो को लिखे
 ४ सफल लोगो से मिले अपने लछ्य ओर कार्य योजना को किसी सफल व्यक्ति को दिखाय ओर उनसे सलाह  लेने की कोशिश करे .समझोता न करे आप उन चीजो से कभी समझोता न करे जो आपके लिय सबसे ज्यादा महत्वपूण है .
५.   दुसरो की गलतियों से सीखे वो ज्यादा आसन होता है
 6. महत्व का अहसास दिलाये आपका समय अमूल्य है उसका सदुपयोग करते हुए उसके महत्व से लोगो को अवगत कराए
 ७ . स्वास्थ्य रहे अपने स्वास्थय को टीक रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करे. 
८ धीरज रखे कोई भी काम शंतिपूर्ण  तरीके से करे एस तरह आप व्यापक बुदिमानी के साथ काम कर सकते है
 ९ आराम भी जरूरी है उर्जावान तरीके से कम करने के लिए ओर शरीर की स्फुर्ती के लिए इसके साथ साथ ज्यादा से ज्यादा पानी पीये 
१० अनुभव के लिए यात्रा भी करे यह आप को सिखाता है की दुसरे लोग  कैसे  जीवन जीते है.
११ जोखिम उठाना सीखे जब आप जोखिम लेते है तो कम नुकसान के साथ ज्यादा पाने की स्थिति  में होते है १२. कम्प्युटर  का प्रयोग करे इसके प्रयोग से आप अपनी सर्जनात्मक शक्ति के साथ साथ अपने जीवन को भी व्यवस्थित बना सकते है .त्वरित गति से कम करने के लिए कम्पुटर एक बेहतर विकल्प है 
१३. तुलना करने से बचे ये एक एसा  रोग है जिसमे कुंठित हो कर आप हर कम करना बंद कर देते है 
१४. जीवन यादगार बनाये जो चीज आपके लिए महत्वपूण है उसको समय दे .
१५ रोज व्यायाम करे प्रकति का आनंद लेते हुए अपनी प्राथमिकताओ और लक्ष्यों को  तय  करे.खुद को पुरुस्कृत करे यह आपको प्रत्येक  दिन ओर अच्छा करने के लिए प्ररित करता है .
१६ जीतने के बारे में सोचें आप हमेशा विजय के बारे में सोचें तथा दूसरों के प्रेरणा स्रोत बनने प्रयत्न करें 
१७ ज़िंदगी को पूरी तरह स जिए. सभी को क्षमा  करने के लिए एयर रहे इस तरह जीवन बिना बोझ के चल सकता है
१८. दुसरे के लिए योगदान करे इस तरह आप स्वयं अपनी सहायता करे है.      

3 comments: