अरे सोये होते अगर
अदवायन खिंची खाट पर
तो पड़ते निशान
दिन और रात पर
देखते चीरते जब
अपना ही मन
तब आती आवाज
परतंत्र परतंत्र
दबाओ नहीं चिंगारियां
राख में उनकी
जो चल दिये दे के
स्वतंत्र स्वप्न
दया बाया छोड़
हाथ में हाथ दो
करो उदघोष
जनतंत्र, जनतंत्र।
#किरणमिश्रा
🙄खाते, खवाई, बीज ऋण
गये उनके साथ
अब नहीं कोई अरदास।
अदवायन खिंची खाट पर
तो पड़ते निशान
दिन और रात पर
देखते चीरते जब
अपना ही मन
तब आती आवाज
परतंत्र परतंत्र
दबाओ नहीं चिंगारियां
राख में उनकी
जो चल दिये दे के
स्वतंत्र स्वप्न
दया बाया छोड़
हाथ में हाथ दो
करो उदघोष
जनतंत्र, जनतंत्र।
#किरणमिश्रा
🙄खाते, खवाई, बीज ऋण
गये उनके साथ
अब नहीं कोई अरदास।
जनतंत्र में जन तो गायब हैं, बस तंत्र ही तंत्र व्याप्त है सब जगह
ReplyDeleteबहुत सटीक सामयिक रचना